रेलवे के 5 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में कार्यरत रेल कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता का प्रमाण देने पर उनके इस कार्य की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्हें संरक्षण पुरस्कार देते हुए उनके इस कार्य की सराहना की गई। मंडल के संरक्षक विभाग द्वारा मंडल के 07 कर्मचारियों को उनके प्रशंसनीय कार्य पर डीआरएम विवेक सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर हावड़ा मुंबई मेल के गार्ड मुकुल पांडे द्वारा पटवारा स्टेशन में ट्रेन के कोच नंबर एस 9 से धुआं निकलने पर सजगता के साथ गाड़ी को रोककर  अप्रत्याशित दुर्घटना को टाला गया। इसी तरह डुंडी के स्टेशन मास्टर सुनील कुमार पटेल और विजय प्रताप सिंह भदनपुर द्वारा मालगाड़ी के चकों से धुएं को निकलते देखकर तुरंत अगले स्टेशन पर सूचना देकर गाड़ी को रुकवा कर अपनी सजगता का परिचय दिया गया। 
गाडरवारा और साली चौका स्टेशन के बीच गश्त के दौरान ट्रैकमैन जितेंद्र बागरी द्वारा ट्रैक पर वेल्ड क्रैक को देखकर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके साथ ही अमदरा के अवधेश यादव, शुभम द्विवेदी और उत्कर्ष तिवारी द्वारा भी अपनी सजगता का परिचय देने पर विवेक शील ने इन्हें नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी जेपी सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم