समझाइश देना महंगा पड़ा, मार्निंग वॉक पर निकले वृद्ध पर तलवार से हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार



जबलपुर। अंजनी विहार कालोनी शुक्ला नगर निवासी बीएसएनएल से रिटायर्ड अशोक सिंह सुबह लगभग 7 बजे वह अपने मित्र राकेश चक्रवर्ती और वीरेन्द्र पटैल के साथ गुलौआ तालाब परिसर में मार्निंग वॉक करके तालाब किनारे लगीं कुर्सी में बैठे   थे, तभी वहां 3-4 लड़के आपस में विवाद कर रहे थे। जिन्हें आपस में विवाद न करने की समझाइश देने पर वे हम लोगों से बहस करने लगे। आसपास टहलने वाले लोगों ने उनका विरोध किया तो सभी गाली-गलौज करते हुए बोले कि तुम लोगों को नहीं छोड़ेंगे, अभी बताते हैं, कहकर भाग गये और फिर अपने साथ तलवार चाकू, डंडा लेकर आये। अशोक सिंह, राकेश और वीरेन्द्र वहां बैठे थे। उन लड़कों ने आकर जान से मारने की नियत से चाकू, तलवार से हमला कर दिया। एक लड़के ने उसकी गर्दन पर तलवार से हमला किया। बचाव करने उसके बाएं हाथ की उंगली कटकर अलग हो गई। दूसरे लड़के ने चाकू से हमलाकर दाहिने पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी। जब आसपास के लोग बचाने आये तो सभी लड़के जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  • आनन-फानन में पकड़े गए आरोपी 
एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। एएसपी शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल और सीएसपी गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर के.के. ब्रम्हे के नेतृत्व में टीम गठित कर सुमित केवट, गौरव ठाकुर, कपिल साहू, अनुज केवट, प्रियंशु केवट और एक नाबालिग को अभिरक्षा मे लेते हुए फरार नयन डेहरिया, नितिन सेन की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की जा रही है।
  • ये है मामला 
फरार नयन डेहरिया नाम का लड़का गुलौआ ताल गार्डन मे एक महिला को घूर-घूर कर देख रहा था। महिला के साथ आये व्यक्तियों के द्वारा आपत्ति जाहिर की गयी तो नयन डेहरिया  महिला के साथ आये व्यक्तियों के साथ वाद विवाद करते हुए आवेश में देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। कुछ ही देर मे अपने साथियों के साथ तलवार, चाकू और डण्डा लेकर आया और विवाद करने से मना करने वृद्ध पर हमला कर सभी भाग गए।

Post a Comment

और नया पुराने