नई दिल्ली। व्हीकल स्टैंडर्ड एक मीटिंग में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन निर्माता कंपनियों से एक महत्वपूर्ण अपील की है। परिवहन मंत्री ने कहा कि कंपनियां अगले बीएस-7 नॉर्म्स (भारत स्टेज-7) के मुताबिक अपनी तैयारी शुरु कर दें। ताकि यूरोपियन यूनियन कन्ट्रीज में 2025 में लागू होने वाले नए आरडीई नॉर्म्स यूरो 7 के साथ कदम मिलाया जा सकें।
- वाहन निर्माता कंपनिया बीएस7 के लिए शुरु करें रिसर्च
बता दें कि, इस मीटिंग में लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइव कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सी लिया था। इस मीटिंग में नितिन गडकरी ने ये भी कहा है कि कंपनियों के अपने स्तर पर बीएस7 गाड़ियों को बनाने को लेकर रिसर्च शुरू कर देनी चाहिए। ताकि हमारी इंडस्ट्री यूरोपियन यूनियन से मुकाबला कर सके। पिछली बार सरकार को डेडलाइन घोषित कर इंडस्ट्री को नए नॉर्म्स को अपनाने के लिए धक्का देना पड़ा था, जबकि इसके लिए आपको इंतजार नहीं करना चाहिए।
- बीएस4 से बीएस6
बता दें कि, भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को यूरो6 से मुकाबला करने के लिए, अप्रैल 2020 में बीएस4 से सीधे बीएस6 पर छलांग लगनी पड़ी थी। भारत ने 1 अप्रैल 2023 से बीएस6 फेज II नॉर्म्स को लागू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए रियल टाइम एमिशन नॉर्म्स पर जोर देना है। जिसे मॉनिटर करने के लिए सभी नई गाड़ियां OBD (On Board Diagnostic) सिस्टम से लैस होंगी।
إرسال تعليق