जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है श्रीमदभागवत कथा

श्रीमद् भागवत की कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब 


फफूंद औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। विकासखण्ड भाग्यनगर के गांव गदनपुर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा प्राचीन राधा कृष्ण परिसर से शुरू हुई और पूरे गांव का भ्रमण करते हुऐ वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। सिर पर पोथी रखकर परीक्षित जी श्रीमती रामबेटी पत्नी श्री बालादीन राजपूत चल रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। 
कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पं. कृष्णानंद महाराज ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमदभागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी भक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم