जबलपुर। जबलपुर से होकर संतरागाछी की ओर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 20827 दिनांक 11 मई को एनआईवर्क के कारण मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है जो कि राउरकेला, हटिया मूरी, टाटानगर होते हुए गंतव्य मार्ग को जाएगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके उसके अनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
मार्ग परिवर्तित से जाएगी जबलपुर-संतराकाछी हमसफर एक्सप्रेस
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق