थैलेसीमिया की गंभीर बीमारी, छीन रही हैं पीड़ित व परिजनों की खुशियां सारी

विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर हुए विविध आयोजन, रक्तदान और थैलेसीमिया की थीम पर पेटिंग, श्लोगन, कविता व नाटक तैयार करने वाले प्रतिभागी भी हुए सम्मानित



जबलपुर। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर वन्दे मातरम चौक, सिविक सेन्टर में थैलेसीमिया जन जागरण समिति, इंडियन रेडक्रास सोसायटी व नगर निगम जबलपुर आदि के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया व रक्तदान के विषय पर पेटिंग, श्लोगन, कविता व नाटक करने वाले तमाम प्रतिभागियों को एक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान देश भक्ति गीतों की भी मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं। इसके लिए कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों रक्तदाताओं ने आगे आकर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम में दिशा वेलफेयर सोसायटी द्वारा तैयार किए गए थैलेसीमिया के रैप गीत का वीडियो भी यूट्यूब में लांच में किया गया। लारयक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वन्देमातरम चौक पर थैलेसीमिया क्या बीमारी है, यह किस वजह से होती है, इस बीमारी से कैसे बचा जाए, इसके लिए स्वच्छता अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर श्रेया खण्डेलवाल और उनके पिता विकास खण्डेलवाल के द्वारा जन जागरूकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार विभिन्न प्रतिभागियों के द्वारा रक्तदान और थैलेसीमिया के विषय पर कविता व श्लोगन को पढ़कर सुनाया गया और अन्य प्रतिभागियों ने नाटक की प्रस्तुति दी। 

इस दौरान उक्त विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, मोमेन्टों व गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, मोमेन्टों व प्रमाण पत्र दिया गया, तो वहीं कक्षा 6वीं में अध्ययन करने वाली न्यू राम नगर अधारताल निवासी शाम्भवी गुप्ता के द्वारा आंखों में पट्टी बांधकर बिना देखे रक्तदान की थीम पर पेटिंग तैयार किए जाने पर विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
  • इन सामाजिक संस्थाओं का रहा महत्वपूर्ण योगदान
दो दिवसीय थैलेसीमिया व रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम में दिशा वेलफेयर सोसायटी, मां रेवा रक्तदान मानव सेवा, हम हैं न फाउण्डेशन, अनुश्री वेलफेयर सोसायटी, जैन ब्लड ग्रुप, मां नर्मदा रक्तदान ग्रुप जबलपुर, ज्वांइट ग्रुप ऑफ जबलपुर, ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी, ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल, बालिया कोचिंग, ओशियन ब्लू, महाकोल फैमली, युवा सेवा फाउण्डेशन, रक्तदान महादान कर्तव्य संस्था, पदमा फाउण्डेशन, महादेव रक्तदान सेवा, आश्वनी हेल्थ केयर संस्था आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने