महात्मा बुद्ध जयंती पर आयोजन
औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। क़स्बा फफूँद में तथागत बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष सूबेदार प्रजापति रहे। भारत का गौरवशाली इतिहास हमें बताता है कि भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलकर बाबा भीमराव अम्बेडकर ने इतिहास रचा है। महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने वाले लोग सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं। बुद्ध का मार्ग धम्म की शिक्षा देता है, पंचशील की शिक्षा देता है, पाखंडवाद एवं सामंतवाद को दूर करता है। यह विचार कोरी कोली जाग्रति महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेचेलाल कोरी ने मोहल्ला लोधियान स्थित बाल आश्रम में आयोजित भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर व्यक्त किए। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष सूबेदार प्रजापति व मुख्य अतिथि चरणदास जी के साथ अब्दुल गफ्फार, गीता कुशवाहा, पप्पू यादव, गयाप्रसाद राजपूत, राकेश कठेरिया अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق