सबको जाइये भूल, मतदान के समय सिर्फ याद रखना "कमल का फूल" : केशव प्रसाद मौर्य


औरैया/अनुराग त्रिपाठी। अजीतमल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उन्होंने रावतपुर में स्थित एक गेस्ट हाउस में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नगर निकाय चुनाव में बाबरपुर में आशा चक और अटसू में ऋचा राजपूत को जिता कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद ही क्षेत्र का विकास होगा।

बाबरपुर कस्बे में मंडी समिति में बने हेलीपैड पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का इटावा लोकसभा से सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया, जिला अध्यक्ष राम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, विधायिका गुड़िया कठेरिया ने गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला सभास्थल पर पंहुचा। जहां पर भाजपा पदाधिकारी भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, मंडल अध्यक्ष यशवीर सिकरवार और कार्यक्रम संयोजक रजनीश पाण्डेय जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 
  • डबल इंजन की सरकार से लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ 
सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लोगों से कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग 11 मई को होने वाले मतदान में बाबरपुर से आशा चक और अटसू से रिचा राजपूत को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे। पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है। औरैया के लोग भी कमल खिलाने का काम करेंगे। डबल इंजन की सरकार से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जब ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी तो लोगों को और लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सबको जाइए भूल, मतदान के समय याद रखना सिर्फ कमल का फूल। 
  • भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को कोरोना काल मे लागू किया गया था। उस योजना का आज तक गरीबों को लाभ मिल रहा है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। एक-एक वोट भाजपा को देना होगा। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट के तहत औरैया में तैयार होने वाले देशी घी की खुशबू पूरे प्रदेश तक जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم