सड़क पर नो इंट्री में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत, एक की हालत नाजुक


औरैया/अनुराग त्रिपाठी। जिले के अछल्दा क्षेत्र में फफूंद मार्ग स्थित रेलवे लाइन के अंडरपास से पहले नो इंट्री होने से रोड पर खड़े ट्रक से मंगलवार की रात बाइक जा घुसी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट नहीं लगा होने से सिर में गहरी चोट आई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर के लिए रेफर कर दिया।
फफूंद क्षेत्र के अमेला गांव निवासी भाटिया उर्फ ब्रजेश कुमार पुत्र तारा सिंह अपने दोस्त शिवराज उर्फ डब्बू पुत्र जयवीर सिंह निवासी पुरवा फकीरे के साथ बाइक से अछल्दा किसी कार्यक्रम में गया था। दोनों रात को घर लौट रहे थे। अछल्दा फफूंद मार्ग रेलवे अंडरपास के निकट खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। हेलमेट न लगा होने से बाइक चला रहे शिवराज का सिर ट्रक से टकरा गया। खून से लथपथ दोनों कुछ देर के सड़क पर पड़े रहे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ. अमरदीप ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया। भटिया की हालत नाजुक बताई। जिसे सैफई रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर कोई हेलमेट नहीं मिला।

Post a Comment

أحدث أقدم