मण्डल के 15 स्टेशनों पर 10 गैर सरकारी संगठन/समाजसेवी संस्थाओं की पहल
जबलपुर। गर्मी के दिनों में जबलपुर मण्डल रेल प्रशासन रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी (पेयजल) की व्यवस्था वॉटर कूलर एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन/समाजसेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहीं हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है।
- 10 गैर सरकारी संगठन/समाजसेवी संस्थाएं कर रहीं सेवा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि वर्तमान में मण्डल के 15 स्टेशनों ( जबलपुर, मदन महल, कटनी, सागर, सतना, रीवा, दमोह, श्रीधाम, करेली, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, कटनी, कटनी मुंडवारा, न्यू कटनी जंक्शन,) आदि स्टेशनों पर 10 गैर सरकारी संगठन/समाजसेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं।
- खाली बोतलों में भर रहे ठंडा पानी
संस्थाओं के द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। उद्देश्य यही है कि मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने की उक्त व्यवस्था के चलते अब रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से घुसकर स्तर हीन जल की बोतल बेचने वालों पर अंकुश लग रहा है और पानी बेचने वाले अब स्टेशन पर नदारद से नजर आ रहे हैं।
मण्डल के स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाजसेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। सभी समाजसेवी संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों/रोटरी क्लब से अपील की हैं कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं, रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
إرسال تعليق