साइकिल चलाकर कार्यालय पहुंचे रेल चलने वाले अधिकारी और कर्मचारी

     


जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मिशन लाइफ के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी साइकिल वाहन का उपयोग करते हुए कार्यालय पहुंचे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्होंने ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश नायक,  गुन्नार सिंह सहित अनेक अधिकारियों एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने साइकिल से घर से कार्यालय तक का सफर किया।     



इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा भी मिशन लाइफ के तहत एक शार्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले कार्यों की 30 से 60 सेकंड की वीडियो फिल्म ई-मेल द्वारा मुख्यालय को भेजी जा सकती है। श्रेष्ठ वीडियो फिल्म कम रेलवे द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भाग लेने की अपील की गई है। यह शार्ट वीडियो प्रतियोगिता ऊर्जा, जल संरक्षण ई वेस्ट के निष्पादन सिंगल यूज प्लास्टिक तथा हेल्थी लाइफस्टाइल जैसे विषयों पर केंद्रित है। यह फिल्म कर्मचारी अपने विवरण के साथ मिशन लाइफ डब्ल्यूसीआर एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर 31 मई तक भेज सकते हैं। रेलवे को प्राप्त होने वाले सभी वीडियो को शॉर्टलिस्ट करके श्रेष्ठ वीडियो को रेलवे द्वारा अपने यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही चयनित वीडियो को बनाने वालों को प्रशस्ति पत्र आदि से पुरस्कृत भी किया जाएगा। सीनियर डीसीएम श्री रंजन ने मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल से उक्त विषय के अंतर्गत वीडियो बना कर दी गई मेल आईडी पर अग्रेषित करें।   

Post a Comment

और नया पुराने