औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। सदर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर हाईवे के पास अजीतमल की ओर जा रहे स्कूटी सवार दंपती को सामने से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अजीतमल निवासी नवनीत (40) पुत्र भगवानदास गुरुवार देर रात पत्नी अंजली (36) के साथ स्कूटी से औरैया से अजीतमल जा रहे थे। रात 10 बजे के करीब वापस घर जाते समय फतेपुर-करमपुर हाईवे पर गलत दिशा इटावा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल दोनों को सड़क पर पड़ा देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी।
घटना की जानकारी पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को औरैया शहर के अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें