पुलिस से बचने के लिए दिया था शादी का झांसा
औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। घर में घुसकर रेप करने के आरोपी ने शादी करने का समझौता कर लिया। जब दुल्हन व उसके परिजन शादी के दिन गेस्ट हाउस पहुंचे तो सभी रश्मों के बाद लड़के वालों ने दुल्हन व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे हंगामा मच गया और बिना शादी किए दुल्हन और उसके परिजन थाने आए। जहां से परिजनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।
दिबियापुर थाने के एक मोहाल निवासी युवती ने सात मई को थाना दिबियापुर में तहरीर दी थी कि उसके एक रिश्तेदार ने उसे घर में अकेला पाकर तमंचे की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। घर पर जब परिजन आये तो उसने शिकायत की। परिजनों ने जब फफूंद थाना के एक गांव निवासी आरोपी को यहां शिकायत करने गए तो मारपीट की। थाने में समझौता में आरोपी ने शादी की बात कही। 13 मई को शादी तय हुई। फफूंद के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम था। शादी की सभी रस्में हुई। जयमाल के लिए जब दुल्हन आई तो लड़के वालों ने दुल्हन के भाई व माता पिता के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद हंगामा मच गया और लड़के वाले गेस्ट हाउस से फरार हो गए।
लड़की ने परिजनों के साथ दिबियापुर थाने आकर तहरीर दी। घायल भाई व माता पिता को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। मामले में दिबियापुर थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया की पीड़िता की पुरानी तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
إرسال تعليق