पीएम मोदी को ध्यान में रख कर वोट देते हैं देश के मतदाता : भाजपा



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि देश के मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यान में रख कर वोट देते हैं और इसलिए विपक्षी दलों के एकजुट हो कर लड़ने की बात से भाजपा को कोई डर नहीं है। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्य एवं व्यवहार को ठीक रखने पर ध्यान दिया जाएगा।
केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के एक प्रमुख नेता ने यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि नये संसद भवन के उद्घाटन का करीब 19 विपक्षी दलाें के बहिष्कार को आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ लामबंद एकजुट विपक्ष की चुनौती की संभावना के रूप में देखते हैं, पार्टी नेता ने कहा कि हां, यह सही है कि वे दल आम चुनाव में एकजुट हो कर आ सकते हैं। लेकिन देश में हमारे मतदाताओं के मन में श्री मोदी की छवि अंकित हैं और किसी भी चुनाव में वे श्री मोदी की छवि एवं उपलब्धि को ध्यान में रख कर वोट करते हैं।
हालांकि उन्होंने माना कि भाजपा के ज़मीनी कार्यकर्ताओं के कार्य एवं व्यवहार का असर होता है इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतागण जब भी सांगठनिक बैठकों में जाते हैं तो कार्यकर्ताओं को यही समझाते हैं कि मतदाता उनके कार्य व्यवहार से भी प्रभावित होता है। इसलिए वे समाज में सबसे मिलते जुलते रहें और अच्छा व्यवहार बनाये रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी स्वयं कार्यकर्ताओं को यही संदेश देते हैं।
आगामी राज्य विधानसभाओं एवं लोकसभा के चुनावों में भाजपा की तैयारियों के बारे में पार्टी नेता ने कहा कि भाजपा नौ साल के कार्यों के तुलनात्मक विवेचन के आधार पर जनता के बीच जाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त, गरीबोन्मुखी एवं विकास परक शासन को आगे रख कर पार्टी का संदेश होगा कि ‘पाई पाई से देश की भलाई।’

क्षेत्रीय मुद्दों पर सवालों पर भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों और लोकसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और अपेक्षा से बेहतर नतीजा लाएगी। उनके अनुसार पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में भाजपा के कार्यकर्ता हर कुर्बानी देंगे लेकिन चुनाव पूरी मजबूती एवं दमखम से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा के साथ साथ ऐसा भी होगा कि भाजपा के उम्मीदवारों को नामांकन ही दाखिल नहीं करने दिया जाये लेकिन इसके बावजूद हम पूरी क्षमता से लड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ के बारे में सूत्रों ने कहा कि वहां पार्टी अपनी कमियों को दूर करेगी और वहां भी हम पुन: सत्ता में आएंगे। मध्य प्रदेश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव ही चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन वहां हम मौजूदा नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे और पार्टी की कमियों को दुरुस्त करके वहां भी जीत हासिल करेंगे।

इस कार्यक्रम में भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, सी टी रवि, विनोद तावड़े, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सह प्रभारी संजय मयूख उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया के शीर्ष पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था।

Post a Comment

और नया पुराने