नगर निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन 


औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। नगरीय निकाय  चुनाव के द्वितीय चरण में होने वाला 11 मई के मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी ने कस्बे  के गुलजारी लाल कन्या इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि 11 मई को निकाय चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर व किसी भी लालच में न आकर शत प्रतिशत मतदान करें। आज प्रत्याशी मतदाताओं को तरह तरह के लालच देकर लोगों को बहकाकर मतदान कराते हैं लेकिन ये हम सबको सोचना है कि हमें अपना सेवक कैसा चुनना है। हमारा एक गलत फैसला कस्बे या नगर के विकास पर विराम लगाने का काम करता है। इसके बाद कमेटी के पदाधिकारी कस्बे में लोगों से मिले और पत्रक बांटे और उनसे अपने मत का सही प्रयोग करने को कहा। 
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, प्रधानाचार्य विपिन वर्मा, बबलू अग्निहोत्री, शिव प्रताप राठौर,  भारत सिंह, मीडिया प्रभारी अखिलेश पाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने