दूध के पैसे मांगने पर की मारपीट, मामला दर्ज



औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। फफूँद थाना क्षेत्र के एक गांव में दूध के पैसे मांगने पर किसान व उसके परिजनों को लाठी डंडे से मारपीट कर धायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव कुठर्रा निवासी मुलायम सिंह पुत्र ठाकुर दीन ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारे यहाँ से प्रति दिन 1 लीटर भैंस का दूध गाँव के पारिवारिक अनीप कुमार पुत्र शिवराम, देवकी देवी पत्नी अनीप कुमार, कल्ले पुत्र छोटे लाल, शिमला देवी पत्नी कल्ले ये लोग दूध ले जाते रहे। और यह दूध करीब 2 माह तक लगातार लिया था। जब हम अपने दिए गए दूध का पैसा का हिसाब बीते 12 मई दिन शुक्रवार की शाम इन लोगों के दरवाजे चलकर पैसे मांगने गया तो गाली गलौज कर भगा दिया। कुछ देर बाद हमारे दरवाजे आकर मुझे व मेरे परिवारजनों से गाली गलौज देने लगे। जब गाली  देने से रोका तो उक्त लोगों ने मेरे परिवारजनों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। मारपीट में हमारी पत्नी भाग्यश्री, 72 वर्षीय मेरी माँ राम कली, पुत्र पूरन सिंह व हमारे गम्भीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण हेतु भेज कर जांच शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم