ईंट से कुचलकर पिता की हत्या, पत्नी से मिलने जाने को पिता से मांगी थी बाइक, मना करने पर की हत्या


औरैया/अनुराग त्रिपाठी। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल भरत पासवान, कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला सिद्धार्थनगर में रहने वाले परम सिंह (55) राज मिस्त्री का काम करता था। उनकी पत्नी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गयी थी। परम सिंह के चार पुत्रों में अरविंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली रहता है। नागेश उर्फ लालू, दीपक व अखिलेश अपने पिता के साथ बाबरपुर में रहते हैं। जिसमें नागेश की शादी दो वर्ष पूर्व चिटकापुर कोठी की रहने वाली निशा के साथ हुई थी। नागेश शराब का आदी होने के कारण अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता था। जिससे तंग आकर उसकी पत्नी मायके चली गयी थी ।

बुधवार को परम सिंह के पड़ोसी फूल सिंह के पुत्र की शादी थी। जिसमें शामिल होने उसकी विवाहित पुत्रियां गुड़िया पत्नी राजू निवासी भर्रापुर रचना पत्नी अनूप निवासी कस्बा जाना कोठी आई हुई थी। छोटे पुत्र अखिलेश व दीपक पास में गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में थे।

रात में नशे में धुत नागेश ने पत्नी से मिलने जाने के लिए पिता परम सिंह से बाइक मांगी। बाइक न देने पर उसका पिता से विवाद हो गया। जिसके बाद गुरुवार सुबह नागेश ने खुन्नस में गैस सिलेंडर से घर में आग लगाने की कोशिश की और ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। रोकने पर उसके पिता की मारपीट शुरू कर दी।
पिता परम सिंह अपनी जान बचाने के लिये घर से बाहर भागा तो पास में पड़े खाली प्लाट में उसने पिता को पटक लिया और ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। परिजन जब तक पहुंचे तब तक नागेश फरार हो चुका था। जिसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजीतमल भरत पासवान और कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ ने बताया कि परिजनों ने नागेश पर हत्या का आरोप लगाया है। वह फरार है, उसको पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم