जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर रेल मंडल पहला स्टेशन बन गया है जहां पर माल गाड़ियों में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य अब हम्मालों के साथ ही मशीन के द्वारा किया जाएगा।। मशीनीकृत माल लदान उतरान हेतु कन्वेयर सिस्टम मशीन का शुभारंभ डीआरएम विवेक शील द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम विश्वरंजन और एसीएम गुन्नार सिंह भी उपस्थित थे।
- बढ़ेगी रेलवे की आय
नए यांत्रिकृत सिस्टम के संबंध में बताया गया कि इस कन्वेनस सिस्टम के द्वारा 1 घंटे में 120 बोरी गेहूं, चावल, खाद आदि बैग कंसाइनमेंट को माल गाड़ियों में लोड करने तथा उतारने का भी कार्य किया जा सकेगा। इन मशीनों के लगने से अब व्यापारियों को माल गोदाम में माल को रोकने के लिए दिए जाने वाले शुल्क से मुक्ति मिलेगी और तीव्र गति से लदान एवं उतरान का कार्य हो सकेगा। जिससे कि इस कार्य में लगे मजदूरों को भी ज्यादा कार्य मिलेगा, इसके साथ ही रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
إرسال تعليق