मोदी के रोड शो में 'बजरंग बली' की एंट्री, लोगों ने ली सेल्फी


बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया है। इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है। इस दौरान एक शख्स को बजरंग बली के रूप में देखा गया है जो इस रोड शो में शामिल हुआ है। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जब कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यह कहा है कि वह सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर कार्रवाई करेगी, तब से इस मुद्दे को लेकर काफी विवाद हुआ और इसका खूब विरोध भी हो रहा है। इसी विरोध के बीच बेंगलुरु में आज पीएम मोदी की रैली में एक शख्स को बजरंग बली के रूप में देखा गया है। ऐसे में इस शख्स का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। 
  • लोगों ने लिया बजरंग बली के ड्रेस में शख्स के साथ सेल्फी
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पीएम मोदी के बेंगलुरु रोड शो में एक शख्स को भगवान बजरंग बली के रूप में तैयार देखा गया है। यह शख्स हनुमान जी के ड्रेस में तैयार होकर रोड शो में आया था जिसने लोगों का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया है। रोड शो में शामिल हुए अन्य लोगों ने उसके साथ फोटो भी लिया और वीडियो भी बनाया है। 

Post a Comment

और नया पुराने