कलेक्टर कटनी की अभिनव पहल पर हुआ त्रिपक्षीय समझौता,
रेडक्रॉस सोसायटी और केमिस्ट एसोसिएशन वहन करेगी यात्रियों का चिकित्सा और दवा का खर्च
कटनी/ हसन रसीद। कटनी शहर के तीनों प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब स्वास्थ्य खराब होने पर नि:शुल्क चिकित्सा और दवा की सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसी सुविधा मुहैया कराने वाला कटनी जिला देश का पहला जिला होगा। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए नई नई पहल करने वाले कलेक्टर कटनी की यह एक और अनुकरणीय और अनूठी पहल साकार हो गई है। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्थानीय रेल प्रशासन, जिला रेडक्रॉस सोसायटी और कटनी केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा इन प्रोजेक्ट के मसौदे (एमओयू) पर अपने हस्ताक्षर किए गए।
- दिया गया "फ्रेंड्स इन नीड" नाम
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की मौजूदगी में हुए इस त्रिपक्षीय समझाते को प्रोजेक्ट "फ्रेंड्स इन नीड" नाम दिया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे, द्वितीय पक्ष के रूप में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कटनी और तृतीय पक्ष के तौर पर केमिस्ट एसोसिएशन कटनी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के अनुसार तीनों पक्षों द्वारा मिलकर कटनी के तीनों स्टेशन कटनी मुख्य, मुड़वारा और कटनी साउथ स्टेशन में रेल यात्रियों को चिकित्सकीय आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क इलाज, परामर्श और दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें डॉक्टर की फीस का भुगतान द्वितीय पक्ष रेडक्रॉस सोसायटी कटनी द्वारा और दवा की व्यवस्था का भुगतान तृतीय पक्ष केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा। द्वितीय पक्ष रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्टेशन मास्टर कटनी स्टेशन या किसी संबंधित रेलवे अधिकारी को 25000 रुपए का अग्रिम भुगतान रोगी यात्रियों की डॉक्टर की फीस के लिए किया जाएगा और जब यह राशि पूरी तौर पर उपयोग हो चुकी होगी तब प्रथम पक्ष रेलवे की मांग पर द्वितीय पक्ष रेडक्रॉस के द्वारा 25000 रुपए का भुगतान टॉप अप के रूप में किया जाएगा। कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में क्षेत्रीय प्रबंधक कटनी पमरे आशीष रावलानी, डॉ. यशवंत वर्मा और मौनी जैसवानी ने त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए। इस दौरान सभापति रेडक्रॉस सोसायटी कटनी सुशील शर्मा, कटनी केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रमन सेठी, मुड़वारा स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की मौजूदगी रही।
- पीड़ित मानवता की सेवा में मील का पत्थर साबित होगी ये पहल
इस प्रकार की पहल करने वाला कटनी प्रदेश एवम् देश का पहला जिला है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने विश्वास जताया है कि कटनी जिले के तीन प्रमुख स्टेशन कटनी मुख्य, कटनी साउथ और मुड़वारा स्टेशन में इस सुविधा के प्रारंभ होने से रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की तबियत खराब होने पर उन्हें निश्चित ही लाभ मिलेगा। कटनी शहर के तीनों स्टेशनों में प्रारंभ होने वाली यह सुविधा पीड़ित मानवता की सेवा में मील का पत्थर साबित होगी।
إرسال تعليق