ट्रैक्टर ट्राली में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, बाप-बेटे की मौके पर ही मौत, तीसरा घायल



औरैया/अनुराग त्रिपाठी। मंगलवार रात को शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। इसमें बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

कानपुर के ककवन थाना के अड्डा पुरवा निवासी 66 वर्षीय रामदास पुत्र नत्थू अपने 38 वर्षीय बेटे अजब सिंह के साथ बेला के गांव बिहारीपुर में अपने रिश्तेदार के यहां एक वैवाहिक समारोह में आए थे। मंगलवार देर रात वह लोग वापस अपने घर जा रहे थे।

बाप-बेटे के साथ बाइक पर उनके ही गांव का बृजलाल पुत्र पूरन सिंह भी था। जब वह बाइक से गांव हिम्मतपुर पहुंचे तो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अंधेरे में दिखी नहीं और तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रॉली में जा घुसी। इसमें बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण निकल आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना और पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भेजा। जहां से उसे गम्भीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। बाप-बेटे की मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर आ गए। थाना प्रभारी बेला सुधीर भरद्वाज और सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये।
पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को लेकर लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों ने मांग की है कि सड़क पर खड़े होने वाले वाहन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे इस तरह के हादसे रुक सकें।

Post a Comment

और नया पुराने