संसद की ‘कवरेज’ के लिए मीडिया पर लगी पाबंदी हटाई जाए : प्रेस क्लब





नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने कोविड महामारी के दौरान संसद की कार्यवाही की ‘कवरेज’ के सिलसिले में मीडिया पर लगाई गई पाबंदी हटाने का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया।
पत्रकारों को संसद की कार्यवाही को ‘कवरेज’ करने नहीं दिया जा रहा है
लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा कि स्थायी प्रेस दीर्घा ‘पास’ होने के बावजूद बड़ी संख्या में पत्रकारों को अब भी संसद की कार्यवाही की ‘कवरेज’ करने नहीं दिया जा रहा है।

पीसीआई ने कहा कि मीडिया पर अनावश्यक पाबंदी का कोई तार्किक आधार या औचित्य नहीं है क्योंकि कोविड महामारी की स्थिति सामान्य हो गई है और यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा की है कि यह अब वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति नहीं है।

नये संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होने से पहले पीसीआई ने पत्र में कहा है, ‘‘…हमारा यह मानना है कि ये पाबंदियां विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों को स्वतंत्र खबरों और सूचना के मुक्त प्रवाह को बाधित करने के लिए मीडिया को नियंत्रित करने और प्रेस की स्वतंत्रता को सीमित करने का लक्ष्य रखने वाले एक व्यापक एजेंडा का हिस्सा है।’’

इसने कहा कि इन पाबंदियों ने संसदीय कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने की न केवल मीडिया की क्षमता को बाधित किया है, बल्कि सरकार, मीडिया और सांसदों के बीच संपर्क के महत्वपूर्ण तार को भी काट दिया है।

पीसीआई ने कहा, ‘‘…चूंकि कोविड-19 की स्थिति काफी सामान्य हो गई है और यह हर गुजरते दिन के साथ और सामान्य होती जा रही है, ऐसे में हम आपसे तत्काल कदम उठाने और नये संसद भवन की प्रेस दीर्घा में मीडिया कर्मियों के प्रवेश के संबंध में कोविड-19 से पूर्व की स्थिति बहाल करने का अनुरोध करते हैं।’’

Post a Comment

أحدث أقدم