भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नौ साल की ये सेवा यात्रा जनाकांक्षाओं की पूर्ति की यात्रा है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि अपनी अद्वितीय कर्मनिष्ठा, अटल ध्येयनिष्ठा एवं अद्भुत नेतृत्व क्षमता से देश को परम वैभव के शिखर पर स्थापित कर नए भारत को आकार देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के ऐतिहासिक कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। नौ साल की ये सेवा यात्रा सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना की यात्रा है, जनकल्याण एवं अंत्योदय की यात्रा है, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि की यात्रा है। यह यात्रा जनाकांक्षाओं की पूर्ति की यात्रा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी इस विराट और ऐतिहासिक यात्रा का साक्षी और सहभागी है।
एक टिप्पणी भेजें