नई दिल्ली। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने मीडिया पर खिलाड़ियों के बजाय भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का समर्थन करने का आरोप लगाया। बजरंग पूनिया ने कहा, ‘मीडिया खिलाड़ियों से ज्यादा बृजभूषण का समर्थन कर रहा है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड देखो। क्या यहां बैठे या दूसरे खेलों के किसी खिलाड़ी का आपराधिक रिकॉर्ड है।’
उन्होंने यह भी कहा कि देश में सांसद बनने से अधिक कठिन ओलंपिक पदक जीतना है। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी देश के लिये पदक जीतते हैं और वह पदक विजेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। देश में कितने व्यक्ति सांसद बनते हैं और कितने ओलंपिक पदक जीतते हैं। अभी तक मुश्किल से 40 ओलंपिक पदक विजेता हैं और हजारों सांसद हैं।’
विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवानों के आरोप राजनीति से प्रेरित होने का दावा निराधार है। उन्होंने कहा, ‘हम कोई राजनीति नहीं कर रहे। हम दिल से बोलते हैं और यही वजह है कि यहां इतने लोग हमारे साथ बैठे हैं।’ उन्होंने मीडिया से सवाल किया, ‘आप ऐसे अपराधी को मंच कैसे दे सकते हैं।’
एक टिप्पणी भेजें