महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क हादसे में चार लोगों और डेढ़ सौ भेड़ों की मौत




नांदेड/नागपुर। महाराष्ट्र के हिंगोली में गुरुवार को भेड़ों को लेकर जा रहे एक ट्रक के टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत हो गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार यह दुर्घटना तड़के करीब चार बजे नांदेड़-कलामनुरी रोड़ पर मालेगांव फाटा पर हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से कुछ समय के लिए वहां यातायात बाधित हो गया, बाद में पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने यातायात के लिए रास्ता साफ किया।
उन्होंने बताया कि भेड़ों को ले जा रहे ट्रक को टाइल्स से भरे ट्रक के पीछे से टक्कर मारने से 150 भेड़ों और चार लोगों की मौत हो गयी। ट्रक में अपने जानवरों को ले जा रहे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उसी ट्रक में यात्रा कर रहा एक व्यक्ति घायल हो गया, उसे इलाज के लिए नांदेड़ जिला अस्पताल ले जाया गया।
मृतकों एवं घायल व्यक्ति की तत्काल पहचान नहीं हुई है। 
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने