भाजपा प्रत्याशी का वोट मांगते शिक्षक की फोटो वायरल बीईओ ने कहा - जाँच के बाद होगी कार्रवाई


औरैया/यूपी/अनुराग त्रिपाठी। अजीतमल में नगर निकाय चुनाव में भाजपा की हालत ये है कि शिक्षक भी भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे हैं। बाबरपुर कस्बे के एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर की फोटो वायरल हो रही है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने वायरल फ़ोटो की जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा चक को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा प्रत्याशी आशा चक के समर्थन में एक शिक्षक का वोट मांगते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल फ़ोटो में प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर बाबरपुर में तैनात शिक्षक शेखर गुप्ता भाजपा प्रत्याशी के पति के साथ वोट मंगाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव से सरकारी कर्मचारियों को दूर रहने के निर्देश दिये थे। साथ ही प्रचार करते हुए पाये जाने पर निलंबन की बात कही थी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सपना सिंह ने बताया कि जांच के बाद आवयश्क कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم