महापौर ने निगम अधिकारियों के साथ किया विकास कार्यो का निरीक्षण
जबलपुर/अक्षर सत्ता। शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 100 करोड़ रूपये के अधिक की लागत से नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित सड़कें बनाई जा रहीं हैं। इन सभी सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता और समय सीमा में कार्य पूर्ण हो, इसका ध्यान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू लगातार स्वयं निगरानी करते हुए रखे हुए हैं। महापौर द्वारा समानता के भाव को ध्यान में रखते हुए सभी विधानसभा क्षत्रों एवं वार्डो में एक समान विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर ही निर्माण कार्यों की समय सीमा को लेकर संबंधितों से चर्चा करते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिये।
महापौर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री, उपयंत्रियों के साथ ताबड़तोड़ निर्माण कार्यों को देखने दौरा करते हुए सर्वप्रथम कटंगा स्थित लक्ष्मी परिसर पार्क चारों तरफ के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने उसके पश्चात घड़ी चौक, विजय नगर, अग्रवाल मंडपम के बगल वाली गली उखरी आदि क्षेत्रों का दौरा कर सड़कों के निर्माण कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। इस मौके पर महापौर के साथ कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, एस.के. बबेले, उपयंत्री श्रियांशी श्रीवास्तव, अक्षय सरावगी, प्रदीप मरावी, शिवा ठाकुर, आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित अधिकारियों को महापौर ने बहुत ही सख्त लहजे में चेताया कि सड़कों के साथ-साथ अन्य कोई भी विकास कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित न हो, सभी निर्माणाधीन विकास कार्यो को निर्धारित उच्च मापदण्ड के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने आप सभी अधिकारी जिम्मेदारी लें। जिम्मेदारियों के निर्वहन करते समय यदि कोई त्रुटि अथवा खामियां पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी, इसलिए सभी लोग समय सीमा को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करायें।
एक टिप्पणी भेजें