नई पेंशन योजना के विरोध में मशाल जुलूस आज 18 जून को



जबलपुर/अक्षर सत्ता। नई पेंशन योजना के विरोध में और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर रविवार शाम 4 बजे कई मजदूर संगठन मिलकर बड़ा पत्थर रांझी से संयुक्त मशाल जुलूस निकलेंगे। रैली का समापन सतपुला में होगा। मजदूर नेताओं ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कि गई तो वे इस बार के चुनाव में वोट की चोट देने से नहीं हिचकेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم