जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर से सिंगरौली रेल खंड में रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक पर इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ करने के कारण इस खंड पर चलने वाली 3 जोड़ी यात्री गाड़ियों को 18 जून से 28 जून की अवधि के बीच में निरस्त किया गया है। इसके साथ ही इस मार्ग की 8 साप्ताहिक यात्री गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाने का भी निर्णय लिया है।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि सिंगरौली रेलखंड के महरोई व विजय सोता रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग कार्य के चलते रेल प्रशासन ने जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 तथा 11652 को 18 जून से 28 जून की अवधि के मध्य निरस्त किया है। इसके साथ ही साप्ताहिक ट्रेन के रूप में भोपाल से चलने वाली भोपाल सिंगरौली ट्रेन नंबर 221656/66 को 21 से 27 जून की अवधि के बीच निरस्त किया गया है। यह गाड़ी भोपाल से बीना, सागर, कटनी मार्ग से सिंगरौली जाती है। इसी तरह सिंगरौली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12167 भी 25 जून को सिंगरौली से चलकर कटनी मार्ग से निजामुद्दीन नहीं जाएगी और वापसी में भी यह ट्रेन 26 जून को निरस्त रहेगी।
इसके अतिरिक्त इस मार्ग पर कोलकाता आदि स्टेशनों से चलने वाली 8 साप्ताहिक यात्री गाड़ियों को भी रेल प्रशासन ने मार्ग परिवर्तित किया है। इस संबंध में रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को उनके दर्ज मोबाइल पर सूचना भी दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें