जबलपुर रेल मंडल : एक माह में 308 करोड़ की आय अर्जित



जबलपुर/अक्षर सत्ता। वाणिज्यिक आय अर्जित करने में  पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में जबलपुर रेल मंडल प्रथम स्थान पर  है, मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील के कुशल मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे, इन प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के मई माह  में मण्डल को माल ढुलाई में कुल रुपये 308 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी माह में प्राप्त राजस्व रुपये 290 करोड़ से 6 प्रतिशत अधिक है।
इसी तरह इस वित्तीय वर्ष के प्रथम 2 माह में रुपये 606 करोड़ की आय अर्जित की गई जो कि पिछले आए रुपए 564 करोड़ से 7 प्रतिशत अधिक शामिल है। जबलपुर मण्डल रेल सभी रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

Post a Comment

और नया पुराने