मुख्यालय में नहीं रहते पेयजल आपूर्ति कराने वाले जिम्मेदार उपयंत्री
बरगी नगर l बरगी बांध परियोजना के अंतर्गत विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग द्वारा संचालित की जाने वाली वाटर सप्लाई बाधित होने के कारण पिछले 15 दिनों से पूरे बरगी नगर तथा आसपास के गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। इसी संबंध में बरगी विधानसभा कांग्रेस के महासचिव सोनू रजक, राजेश चौकसे और विजय ठाकुर ने ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचकर विद्युत यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री को पेयजल समस्या को हल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र की जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल की शिकायत है कि पेयजल आपूर्ति कराने वाले जिम्मेदार उपयंत्री पीके मिश्रा अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं। जबलपुर से रोज अप डाउन करते हैं। जिस कारण उन्हें ग्रामीणों की पेयजल संबंधित समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहता।
गौरतलब है कि पेयजल आपूर्ति के लिए बरगी बांध की दाएं तट नहर से पेयजल आपूर्ति के लिए पानी सप्लाई किया जाता है। नहर में आरसीसी लाइनिंग का काम शुरू किया जा चुका है। इसकी वजह से नहर को बंद किया गया है। इसकी जानकारी होने के बावजूद भी यहां के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतते हुए लंबे समय से हीला हवाली की जा रही है।
इस संबंध में पूर्व जनपद सदस्य सुरेश डेहरिया, प्रहलाद, नागेश, हरिलाल, सुशीला यादव, अनिकेत चौधरी, प्रकाश थापा, आरआर राय और ग्रामीणों ने समस्या हल ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एक टिप्पणी भेजें