महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बरगी नगर/अक्षर सत्ता। देश प्रदेश में कमर तोड़ महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी प्रभात गोस्वामी के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बरगी सुषमा धुर्वे को सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी सरकार खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी का असर गरीबों पर पड़ रहा है।
- ये रहे शामिल
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष चौकसे, महंत दयानंद गिरी, सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल, बरगी मंडलम के अध्यक्ष कमला पटेल, विकास खन्ना, बमबम तिवारी, संतोष मिश्रा, छुट्टू केवट, दीपक सराठे, जिला पंचायत सदस्य मुन्नीबाई, बिजली प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष आकाश सैनी, नीरज पटेल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत शर्मा, राजकुमार बर्मन आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें