हिंदी में ही टिप्पणी लिखें जिससे हिंदी में कार्य करने की और अधिक प्रेरणा मिले

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित  
राजभाषा पत्रिका प्रगति पथ के राजभाषा विशेषांक का विमोचन  
अधिकारी तकनीकी हिंदी कार्यशाला में डीआरएम ने दिया संरक्षा पर जोर



जबलपुर/अक्षर सत्ता। मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 182 वीं बैठक डीआरएम ऑफिस के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने मंडल की राजभाषा गृह पत्रिका 'प्रगति पथ' के 15 वे अंक 'राजभाषा विशेषांक' का विमोचन किया।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने अपने अध्यक्षीय उद्‌बोधन में कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हिंदी में प्रस्तुत टिप्पणियों पर हिंदी में ही टिप्पणी/आदेश लिखें जिससे अधीनस्थों को हिंदी में कार्य करने की और अधिक प्रेरणा मिलेगी। अपने नियमित निरीक्षण के दौरान राजभाषा निरीक्षण चैकलिस्ट के अनुसार भी निरीक्षण करें। उन्होंने साथ ही कहा कि अधिकारी गण निरीक्षण रिपोर्ट जारी करते समय राजभाषा प्रगति सम्बन्धी टिप्पणी भी दें तथा निरीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति राजभाषा विभाग को भिजवाएं। 

बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि आप सभी ध्यानाकर्षी बोर्ड, पट्टिकाएं आदि मूल रूप से हिंदी में ही लगाना सुनिश्चित करें और जहां कहीं केवल अंग्रेजी में पाया जाता हो उसे हिंदी में करवाने का कष्ट करें। 

मुख्यालय से पधारे राजभाषा अधिकारी राजरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि जबलपुर मंडल पर राजभाषा प्रयोग, प्रसार की स्थिति बहुत अच्छी है। पत्रिका बहुत ही आकर्षक है जोकि सभी के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने मंडल पर संसदीय राजभाषा समिति के भविष्य में होने वाले निरीक्षण से संबंधित निरीक्षण प्रश्नावली भरने संबंधी प्रशिक्षण हेतु आगाह किया।

बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील द्वारा अधिकारियों हेतु रखी गई तकनीकी हिंदी कार्यशाला में संरक्षा पर केंद्रित रहते हुए कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने रेलवे सहित पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तन्मयता, लगन, संरक्षा, सतर्कता के साथ पूर्ण करें। कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार का शॉर्टकट व कोताही न बरतें। सुरक्षित व आरामदायक रेल परिचालन हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हर रेल कर्मचारी आत्मावलोकन करें और अपने निर्धारित कर्तव्यों में संरक्षा को वरीयता देते हुए कार्य करें।

बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी अरविंद पांडेय ने किया। बैठक में सभी विभागों के शाखा अधिकारी शामिल हुए। 

Post a Comment

और नया पुराने