सीबीआई करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच : रेल मंत्री


भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान सामने आया है। रेल मंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की बात की है। उन्होंने कहा है कि घटनास्थल से रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है और अब बहाली का काम हो रहा है। रेल मंत्री के अनुसार, पटरी का काम हो चुका है और अब बिजली के तारों का काम जारी है। 

इस हादसे पर बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 'जिस परिस्थिति में घटना हुई है और जो अब तक प्रशासनिक जानकारी मिली है उसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से आगे की जांच की सिफारिश सीबीआई से की जा रही है। जब घटना हुई उसके तुरंत बाद रेलवे ने, जिला प्रशासन ने सबने मिलकर रेस्क्यू का काम चालू कर दिया। रेस्क्यू के साथ बहाली का काम भी जारी है। मेन लाइन में पटरी का काम पूरा हो गया है और अब बिजली के तारों का काम जारी है।'
  • अप-लाइन को जोड़ने वाली पटरी हुई बहाल- रेल मंत्री
बता दें कि रविवार को सरकार ने कहा है कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर अप और डाउन दोनों रेल पटरियों की मरम्मत कर दी गई है। यह नहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अप-लाइन को जोड़ने वाली पटरी को बहाल कर दिया गया है। रेल मंत्री ने रविवार को ट्वीट किया कि ‘‘अप-लाइन को जोड़ने वाली पटरी को शाम करीब पौने पांच बजे बहाल कर दिया गया। ओवरहेड बिजली लाइन की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।’’
  • अभी केवल डीजल इंजन ही चलाए जा सकते है
इससे पहले रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि हावड़ा को जोड़ने वाली डाउन लाइन को बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अब कम से कम दो लाइन को ट्रेन के आवागमन के लिये दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन बालासोर दुर्घटनास्थल पर लूप लाइन सहित सभी पटरियों को ठीक करने के लिए और समय लगेगा। हालांकि, जब तक ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक उन दो लाइन पर केवल डीजल इंजन चलाए जा सकते हैं, जिनकी मरम्मत की जा चुकी है। 

Post a Comment

और नया पुराने