बालासोर रेल हादसा: पीड़ितों की मदद के लिए वरुण गांधी ने सांसदों से वेतन का एक हिस्सा दान देने की अपील की



नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। घटना बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं। दुर्घटना के बाद पीड़ितों की मदद के लिए सहायता राशि की घोषणा भी हुई है। रेल मंत्री ने ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके बाद पीएम मोदी ने भी पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये देने को कहा है। इसके अलावा राज्यों की तरफ से भी अलग-अलग राशि घोषित की गई है।

अब पीड़ितों की मदद के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी भी आगे आए हैं। वरुण गांधी ने सभी दलों के सांसदों से अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीड़ितों की मदद के लिए देने की अपील की है।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, "उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।"

Post a Comment

Previous Post Next Post