बिहार में दूसरी बार ढहा निर्माणाधीन पुल, इलाके में मची अफरातफरी



पटना। बिहार में भागलपुर जिले से एक बड़े हादसे की फुटेज सामने आई है। खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बना एक पुल देखते ही देखते पानी में गिर गया। ऐसे में वहां मौजूद स्थानीयों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर जारी कई वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे पुल का एक-एक हिस्सा पानी में गिर रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी भी मच गई थी। जानकारी के अनुसार, घटना के बाद वहां काम कर रहे कई मजदूर के लापता होने की भी बात सामने आ रही है। 
  • क्या है पूरा मामला
बिहार के खगडिया जिले मे बन रहे अगुवानी पुल का आधा हिस्सा बीच नदी में भरभरा कर गिर गया है। बताया जा रहा है की परबत्ता प्रखंड में गंगा नदी में बने रहें पुल का आधा हिस्सा गिरा है। पुल गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है की इस घटना के बाद कई मजदूर लापता हो गए हैं।
  • 1710 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
गौरतलब है कि इस पुल के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के कई जिलों की दूरी कम हो जाती। सितंबर 2015 में 1710 करोड़ रुपए की लागत से पुल और एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। पूर्व में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2019 में पूरा करने का डेडलाइन था, जिसे बढ़ाकर जुलाई 2021 किया गया था। 

अब 2023 के अंत तक पुल के पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। एसपी सिंगला कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गई थी। इसका एक हिस्सा पहले भी गिर चूका था जिसको लेकर राज्य सरकार के काम काज पर सवालिया निशान खड़े किये जा रहे थे।
  • काम बंद होने के बाद गिरा था पुल- रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, करीब शाम छह बजे यह पुल गिरा है और जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त पुल पर काम बंद हो गया था। ऐसे में जब ये पुल गिरा तो पानी में कुछ दूर तक तेज लहर भी उठी थी जिसे देख स्थानीय काफी सहम गए थे। इस पुल के कई हिस्सों पर खड़े इस मंजर को देख रहे लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم