मनकेड़ी में एकात्म ध्यान शिविर का तीन दिवसीय आयोजन शुरू




बरगी नगर l हार्टफुलनेस संस्थान एवं जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एकात्मा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकेड़ी बरगी नगर में सच्चा प्रयास एक अभियान, नवांकुर समिति के संयोजन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हैदराबाद की हार्टफुलनेस ट्रेनर श्रीमती सुगुना, मनकेडी सरपंच पति विनोद सोनवाने, सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता मिश्राम, शिव कुमारी झारिया की उपस्थिति में शुरू किया गया। 



इस अवसर पर हार्टफुलनेस ट्रेनर द्वारा हार्टफुलनेस का क्या अर्थ है, ध्यान क्या है, हार्टफुलनेस ध्यान का अनुभव कैसे करें तथा छोटे-छोटे ध्यान आधारित प्रयोग से तनाव मुक्ति कैसे करें। इस विषय पर विशेष बातचीत का सत्र भी आयोजित किया गया। सच्चा प्रयास एक अभियान व नवअंकुर समिति के सदस्य सत्येंद्र झारिया और अमित  परवारी ने बताया कि शिविर के 2 दिन शेष हैं। जिसमें और अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं, किशोरी बालिका और युवा साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post