गर्मी में लिया जल क्रीड़ाओं का भरपूर आनंद

 
                    
जबलपुर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप संस्कारधानी के तत्वाधान में रामूजी वाटर पार्क में खुशनुमा मौसम में समस्त दंपत्ति सदस्यों ने जल क्रीड़ाओं का भरपूर आनंद लिया। साथ ही म्यूज़िक रेन डांस, विभिन्न प्रकार के वाटर स्लाइडिंग रेम्प, स्वीमिंग पूल, लहरों के साथ मस्ती भरे समां में लुत्फ उठाया। सभी सदस्यों के आगमन पर कूल कूल ठंडाई के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम समापन लजीज भोजन के साथ हुआ। आभार श्रेयांस जैन ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रेयांस जैन, अशोक खादी, देवेंद्र जैन, यतींद्र सिंघई की भूमिका अहम रही। शानदार पिकनिक में अमित रश्मि पारस, छोटे लाल, वीरेंद्र किराना, प्रदीप, लक्ष्मी, सुनील सिलोरी, राजेश, दिनेश कौशल, प्रदीप चौधरी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post