बैतूल/अक्षर सत्ता। हर साल पृथ्वी पर प्राकृतिक आपदाएं भूकंप, सुनामी, तूफ़ान, बाढ़, सूखा जैसी आपदाओं से जान माल का भारी नुकसान होता है। इन सबसे बचने के लिए पहले से तैयारी के लिए लोगों को आपदाओं के विषय में अवगत कराने और बचाव के उपाय हेतु सिद्ध शक्ति शिक्षण समिति बैतूल द्वारा पहले भी बाढ़ पीड़ितों, कोविड के समय लोगों को जानकारी व बचाव पूर्व तैयारी के लिए शिविरों का आयोजन किया गया।
समिति के लोकेश, दर्शना सोलंकी, वन स्टाप सेंटर से शिखा भौरासे, जयप्रकाश वार्ड आँगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला घोरे, विजय लक्ष्मी यादव, आशा कार्यकर्ता सुषमा निरापूरे और वार्डवासी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें