बरगी नगर l कुर्बानी के पर्व ईद उल अजहा पर बरगी नगर कि मदीना जामा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज मौलाना व कारी हाफिज दस्तगीर द्वारा मस्जिद में अदा कराई गई l नमाज के बाद सभी ने अहले वतन के लिए हाथ उठाकर सभी के लिए सलामती तरक्की तथा भाईचारे के लिए दुआएं मांगी l इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश की | इस अवसर पर पास के क्षेत्र बरगी, ग्राम पढ़रहा, ग्राम सोहड, राजाराम डूंगरिया की मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई।
इस अवसर पर नव जवान एकता कमेटी जामा मस्जिद बरगी नगर के सदर जनाब पप्पू भाई जान, हफीज मालगुजार, मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अलीमुद्दीन, हाफिज शेख सलीम, शेख मक्कू, शेख जमील, अब्दुल रब कुरेशी, बहाव खान, अलीम खान अतीक खान, मेहंदी हसन अली हुसैन इरशाद खान, बिल्लू भाई जान और पत्रकार परवेज़ खान द्वारा सभी को बधाई प्रेषित की गई।
एक टिप्पणी भेजें