फाइल फोटो। |
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अडानी समूह के बीच संबंधों का विभिन्न मंचों पर खुलासा कर रहे हैं जिससे खार खाकर मोदी सरकार श्री गांधी के खिलाफ तरह तरह की साजिश कर रही है।
कांग्रेस महासचिव संग़ठन केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा की पार्टी श्री गांधी के साथ एकजुट होकर खड़ी है और उनकी लड़ाई में पूरी ताकत के साथ उनका समर्थन कर रही है। इस क्रम में पार्टी ने बुधवार 12 जुलाई को देशभर में मौन सत्याग्रह का आयोजन किया है।
उन्होंने बताया कि मौन सत्याग्रह सभी राज्यों की राजधानियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सत्याग्रह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं के साथ ही सभी सांसद, विधायक और पार्टी सभी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी मोदी सरकार के सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के विरुद्ध लगातार संघर्ष कर रहे हैं जिसे देखते हुए भाजपा सरकार ने साजिश के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की है।
إرسال تعليق