15 अमृत भारत स्टेशनों का जल्द ही विकास कराया जाएगा : जीएम सुधीर गुप्ता

सांसदों की महाप्रबंधक के साथ बैठक में मिले अनेक सुझाव


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र में आने वाले मंडल के माननीय सांसदों के साथ महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक में महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने सभी सांसदों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ियां मिली हैं। जिससे कि डब्लूसीआर जबलपुर के यात्रियों को इसका लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 15 स्टेशनों को शामिल किया गया है। जिसमें जल्द ही विकास के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर डीआरएम विवेक शील ने मंडल में हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। 
  • जबलपुर से रायपुर के लिए ट्रेन चलाई जाए : सांसद राकेश सिंह
इस बैठक में सांसद जबलपुर राकेश सिंह ने सुझाव दिया कि कोरोना काल  में बंद  गाड़ियों को पुनः चालू किया जाए। इसके साथ ही जबलपुर से गोंदिया मार्ग से रायपुर के लिए यात्री गाड़ियों को चलाया जाए। उन्होंने जबलपुर से रायपुर के लिए ट्रेन चलाने और मदन महल स्टेशन के विकास को गति देने का सुझाव दिया। देश के विकास के साथ रेलवे का कदमताल बहुत ही सराहनीय है। 
  • वंदे भारत ट्रेन को रीवा से भी प्रारंभ किए जाने का सुझाव: सांसद गणेश सिंह
बैठक में सतना के सांसद गणेश सिंह ने सतना की चलने वाली विभिन्न यात्री गाड़ियों में आरक्षण का कोटा बढ़ाने, सफाई में सुधार तथा ट्रेनों की लेटलतीफी को रोकने का सुझाव दिया। इसके साथ ही श्री सिंह ने वंदे भारत ट्रेन को रीवा से भी प्रारंभ किए जाने का सुझाव दिया। सांसद श्री सिंह ने सतना स्टेशन को अपग्रेडेशन के लिए चुनने के बाद उसके विकास के लिए कार्य जल्द से जल्द शुरू करने तथा रीवा शहडोल को जोड़ने वाली रेल लाइन के सर्वे  कार्य का भी उल्लेख किया। 
  • करेली और जुनहेटा स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव: सांसद उदय प्रताप सिंह
नर्मदापुरम के सांसद उदय प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत स्टेशन योजना से उनके क्षेत्र के स्टेशनों पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने स्टेशनों की सफाई तथा रोड ओवर ब्रिज में ध्यान देने के साथ ही संघमित्रा एक्सप्रेस का करेली में तथा जुनहेटा स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस का ठहराव देने का सुझाव दिया। 
  • स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने और वाटर हार्वेस्टिंग के हों इंतजाम : सांसद राज बहादुर सिंह
बैठक में सांसद सागर राज बहादुर सिंह ने सागर स्टेशन पर लिफ्ट के प्रदर्शन के लिए बोर्ड लगाने तथा अंडर ब्रिजो में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या का उल्लेख किया उसके साथ ही आसपास के स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने और वाटर हार्वेस्टिंग का भी उन्होंने सुझाव दिया। 
  • फिर शुरू की जाए इटारसी कटनी शटल : राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी
राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने सालीचौका स्टेशन पर राजकोट एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा टिकट विंडो खोलने और इटारसी कटनी शटल को पुनः प्रारंभ करने के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस गाडरवारा में ठहराव देने का भी सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त अनेक सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी सांसदों द्वारा भेजे गए सुझाव महाप्रबंधक को प्रस्तुत किया। 

इस बैठक में महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता और डीआरएम विवेकशील के साथ ही मुख्यालय के अधिकारी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, सीटीपीएम आर डी मीणा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण मनोज अग्रवाल के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा, विराट गुप्ता, जेपी सिंह, संजय मनोरिया, मनीष पटेल, नितेश सोने, पंकज दुबे, गुन्नार सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय  द्वारा किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم