बरगी बांध के विस्थापितों को जल्द ही मिलेगा उनका वाजिब हक : राजस्व विभाग

राजस्व रिकॉर्ड में शामिल होंगे प्रस्तावित सभी गांव



बरगी नगर l बरगी बांध से प्रभावित हुए विस्थापित  ग्रामीणों की लंबे समय से की जा रही मांग पर राजस्व विभाग अमले द्वारा बहुत तेज गति से काम किया जा रहा है l 
इस संबंध में आज ग्राम पंचायत हरदौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां एसडीएम पीके सेनगुप्ता और नायब तहसीलदार बरगी सुषमा धुर्वे ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों से बातचीत करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें बहुत जल्द ही उनका वाजिब अधिकार मिलेगा। राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त किए जाने की प्रक्रिया बहुत ही तेज गति से चल रही है। जिसके अंतर्गत संबंधित पटवारी लोगों के घर-घर जाकर डाटा इकट्ठा कर रहे हैं, जिन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। अधिकारी द्वारा यह आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति इस सर्वे में छूटेगा नहीं। जिन लोगों को वर्ष 2016 में पट्टे मिल चुके हैं। उनके पट्टे यथावत रहेंगे। जो लोग छूट गए हैं, उन्हें नए सिरे से पट पट्टे  प्रदान किए जाएंगे। ग्राम पंचायत हरदुली का क्षेत्रफल बहुत बड़ा होने से थोड़ा विलंब हो सकता है, पर कार्यवाही अपने चल रही है और सभी प्रकार की राजस्व संबंधी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्व ग्राम के मुद्दे की कार्यवाही को 3 4 चरणों मैं पूरा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पहले चरण में सबसे पहले बरगी बांध से विस्थापित हुए ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास डूब क्षेत्र का प्रमाण पत्र है। इसके बाद जो लोग एक ही स्थान पर 25 30  वर्षों से रह रहे हैं। उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन यही मंशा है कि कोई भी व्यक्ति बिना भूमि और पक्के मकान के बिना ना रहे हर एक व्यक्ति को भू स्वामित्व योजना का लाभ दिए जाने की महत्वकांक्षी योजना को अ मलीजामा पहनाया जाने की तैयारियां चल रही हैं। हरदुली के मुख्य बाजार से आए हुए ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि हरदुली के मुख्य बाजार को इस राजस्व सर्वे में जोड़ा नहीं जा रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। जबकि मुख्य बाजार मे भी डूब क्षेत्र के कई परिवार पिछले 30  40 सालों से रह रहे हैं। अधिकारियों ने इस शंका का समाधान  करते हुए किसी को नहीं छोड़े जाने की बात कही ।

Post a Comment

और नया पुराने