आदिवासी बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व

शिक्षण सामग्री देकर कहा, शाला त्यागी ना बने कोई भी बच्चा 



बरगी नगर । संकुल केंद्र बरगी नगर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मनकेड़ी में पढ़ने वाले आदिवासी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के नौनिहाल छात्रों को बरगी विधायक संजय यादव की पहल पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मनकेड़ी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफीज मालगुजार, मंडल अध्यक्ष राजेश चौकसे, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अवधिया, वरिष्ठ कांग्रेसी हिम्मत झारिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनकेड़ी सेक्टर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को ग्राम प्रमुख  हफीज मालगुजार ने यह कहते हुए  समझाइश दी कि इस गांव का कोई भी बच्चा शाला त्यागी नहीं बनना चाहिए। सभी बच्चे समान रूप से और लिख कर आगे बढ़े जहां भी बच्चों की शिक्षा में आर्थिक बाधा उत्पन्न हो वहां  विधायक संजय यादव बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करेंगे। इस कार्यक्रम में 80 बच्चों को शिक्षण सामग्री स्कूल बैग वगैरह बांटे गए। इस अवसर पर,सेक्टर अध्यक्ष विनोद चौधरी, बीएलए राकेश कापसे, अखिलेश पनिका, ब्रजेश रजक, अखिलेश मींचेश्वेर,  सूरज धुर्वे, विजय ठाकुर, पंकज चौरसिया, वरिष्ठ प्रधान शिक्षक वीरेंद्र राजपूत उपस्थित रहे ।

Post a Comment

أحدث أقدم