बरगी विधानसभा में शुरू हुआ रोजगार पंजीकरण



बरगी नगर l ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले सभी तरह के कार्यों से जुड़े हुए अकुशल अर्द्धकुशल मजदूर भाई बहनों के लिए लेबरहोम रोजगार संस्थान  द्बारा निशुल्क रोजगार पंजीकरण का आरंभ बरगी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगी के पटेल तिराहे पर यूआरसी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वावधान में आरंभ किया गया। लेबरहोम, संस्थान ऐसे सामाजिक व्यक्तियों के लिए है। जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में रोज सुबह किसी कार्य की तलाश में अपने घर से निकलने पहले अपने ईष्ट देव को प्रणाम करते हुए अपने घर से इस आशा में निकलता है कि आज उसे कुछ ऐसा कार्य करने के लिए मिल जाए कि कल की अपेक्षा अधिक से अधिक आज आमदनी हो जाए। किंतु कभी कभी अपना सोचा पूरा नहीं हो सकता है
तो हम हमारे उन भाईयों के लिए एक योजना के साथ आपको आपकी योग्यता के आधार पर आपको रोजमर्रा के कार्यों के लिए कुछ योजना लेकर आये हैं, जिसकी समस्त जानकारियां आप सभी उपस्थित जनों को उनकी योग्यता के आधार पर उनका नि:शुल्क पंजीकरण करवा कर किया गया। कार्यक्रम के संयोजक किशोर यादव दाऊ और जनपद सदस्य श्रीमती दयावती यादव द्वारा किया गया। किशोर यादव का कहना है कि उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक ग्रामीण मजदूरों को लाभान्वित किए जाने की योजना है इस अवसर पर नवीन विशवकर्मा, फिरोज खान, रोहित यादव, कंधी सिंह सेन, उजियारा सिंह कडोंपा, संतोष बबलू पटवाने बताया कि आगामी दिनों में जिला जबलपुर ग्रामीण बरगी विधानसभा के  कोने कोने में "लेबरहोम नि:शुल्क रोजगार पंजीकरण कैम्प लगाए जाने की बात कही

Post a Comment

أحدث أقدم