मुहर्रम त्यौहार पर नगर निगम की व्यवस्थायें चाक-चौबंद : महापौर



जबलपुर। 19 जुलाई से शहर में मुहर्रम त्यौहार मनाया जायेगा। जिसके लिए नगर निगम की व्यवस्थायें शहर के सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों  में चाक-चौबंद है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने इसके लिए अधिकारियों को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिये हैं। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर व्यवस्थाओं पर स्वयं निगरानी रखेंगे। नगर निगम द्वारा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई, प्रकाश एवं अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था कराई है।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सभी मस्जिदों, ईदगाह एवं करबला के आस-पास सफाई हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगाकर सफाई कराना, मुस्लिम क्षेत्र में साफ-सफाई, फॉगिंग, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, नाला-नालियों की साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठवाना, चूने की लाइन डलवाना, धुलाई करवाकर सेनेटाइजेशन कराना, मस्जिद, ईदगाह एवं करबला के आस-पास समुचित प्रकाश, पर्याप्त पेयजल, आवारा पशुओं को पकड़ने आदि कार्यो को संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी हैं। उपरोक्त कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने की भी महापौर ने अधिकारियों को हिदायत दी है।

Post a Comment

और नया पुराने