पहली से बारहवीं तक शासकीय स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की कही बात, उपहार स्वरूप दिए स्कूल बैग
बरगी नगर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक एकीकृत विद्यालय बरगी नगर में बरगी विधायक संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य मुन्नीबाई, जनपद सदस्य अशोक पटेल, दयानंद गिरी, बरगी सरपंच मंजू संतोष चौकसे, हरदुली सरपंच विश्व देवी पंचदेव महतो की उपस्थिति में विधायक का बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम का आरंभ किया गया l इस अवसर पर विधायक द्वारा कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप स्कूल बैग बांटे तथा बच्चों को यह संकल्प भी दिलाया कि बच्चे किसी भी हालत में बीच में पढ़ाई ना छोड़ें पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में उनके चाचा यानी विधायक संजय यादव को बताए वे बच्चों की पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे पर, बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। यादव ने बच्चों को यह भी वादा किया कि वे बरगी क्षेत्र के शासकीय स्कूलों के नक्शा बदलने का काम करेंगे। रंगमंच निर्माण और अन्य निर्माण की अपेक्षा ग्रामीणों को भी यह चाहिए कि स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, टॉयलेट स्कूल भवन, लाइब्रेरी, डिजिटल क्लासरूम और कक्षा में विषय विशेषज्ञों की शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव सोनू रजक, हिम्मत झारिया, शुभम अवधिया, पुष्पा पटेल, राजेश चौकसे, गुलाम नबी, आराधना शर्मा, विजय ठाकुर और शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला तथा उच्चतर माध्यमिक के सभी शिक्षक की उपस्थिति रही ।
إرسال تعليق