प्रकृति को हरियाली चूनर पहनाने रोपेंगे एक लाख पौधे



बरगी नगर । पर्यावरण को हरा भरा रखने के संकल्प के साथ जल निगम मर्यादित और पायली प्रोजेक्ट के अंतर्गत लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा कहानी घंसौर क्षेत्र में लगभग 30 हजार पौधे रोपित किए गए हैं | एलएनटी कंपनी  द्वारा उक्त प्रोजेक्ट कार्य के दौरान एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है | जिसमें बरगी और गोटेगांव क्षेत्र में पौधे रोपित किए जाने हैं | 



इस कार्यक्रम में घंसौर वन परिक्षेत्र के रेंजर और एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरव बंधोपाध्याय, आनंद गांगुली, कुमार सौरभ, सेफ्टी इंचार्ज संदीप सिंह, सुशांत निगम, हरिहर नायक, शंकर मंडल, सुदीप्त सेन, वेंडर रघु चौधरी और एलएनटी का स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

और नया पुराने