स्वाधीनता दिवस : सच्चा प्रयास संस्था में आन बान के साथ लहराया तिरंगा

ग्रामीण क्षेत्र में समाज कल्याण की अलख जगा रही संस्था

बरगी नगर l समाज कल्याण के लिए समर्पित जबलपुर जिला ग्रामीण बरगी की संस्था सच्चा प्रयास एक अभियान समिति के ट्रेनिंग सेंटर, कार्यालय भवन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संस्था के निदेशक तथा संस्थापक परवेज खान की उपस्थिति में किया गया l इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल रैकवार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी ने हिंदुस्तान अमर रहे, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान  हमारा के जय घोष लगाएं | कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सत्येंद्र झारिया, अमित परवार, सोनू रजक, लखन बंशकार, रामेश्वर लश्करे, सुशील सरकार, पाठक मैडम, नासिर खान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
  • 5 विद्यार्थियों का सम्मान 
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मनकेडी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 छात्र-छात्राओं का सम्मान संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया | जिसमें मुख्य रुप से सिद्धार्थ सोनी, सरस्वती भूमिया, शिखा यादव, अंजलि गोंड़ और दीविशा झारिया को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
  • पिछले 14 वर्षों से सेवा में तत्पर
कार्यक्रम के दौरान  संस्था के निदेशक परवेज खान ने सच्चा प्रयास संस्था द्वारा विगत 14 वर्षों से किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों पर प्रकाश डाला | संस्था बरगी परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचल आदिवासी ओबीसी और अन्य समुदाय के बीच महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दे जैसे महिला रोजगार मूलक कार्यों की प्रेरणा क्षमता वर्धन, रोजगार मूलक कार्यों की ट्रेनिंग, रोजगार मूलक कार्यों के लिए लिंकेज, महिला शिक्षा, महिला स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और महिलाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रही है | जिससे अब तक 5000 से भी अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं |
इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा बाल अधिकारों की पैरवी के लिए बाल अधिकारों के विभिन्न मुद्दे जैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पोषण और कुपोषण के मुद्दों पर भी एडवोकेसी बेस्ट कार्य किए जा रहे हैं । 
  • विधिक साक्षरता
इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन तथा सहयोग से संस्था द्वारा ग्राम पंचायत मनखेड़ी तथा ग्राम पंचायत हरदौली में दो लीगल एड क्लीनिक और एक सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का भी संचालन किया जा रहा है | उक्त केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली जनता के सभी मुद्दों को हल कराने का प्रयास किया जाता है | समय-समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा लगने वाली लोक अदालतों में भी राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों की समस्याओं को हल करवाने के लिए ग्रामीणों के समक्ष डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणों को न्याय दिलाने का प्रयास भी संस्था करती है | इसके अतिरिक्त विपत्ति ग्रस्त महिलाओं तथा कमजोर वर्ग के लोगों को को नि:शुल्क वकील उपलब्ध कराना या अन्य विभागों की समस्याओं से संबंधित पत्रों को लिखकर उन्हें संबंधित विभाग तक पहुंचाना और निराकृत करवाने के लिए सहयोग करना।

Post a Comment

أحدث أقدم