अवकाश के दिन भी लायब्रेरी खोलते हैं दिलीप पांडे

प्रभारी लायब्रेरियन की सेवा का किया सम्मान


जबलपुर | रांझी क्षेत्र के नागरिकों ने गणेश गंज स्कूल स्थित नगर निगम के प्रभारी लायब्रेरियन दिलीप पांडे का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री पांडे को पगड़ी, शॉल और श्रीफल भेंट की गई। 

इस मौके पर कांग्रेस नेता रमेश बोहित ने कहा कि श्री पांडे पिछले 6 महीने से रविवार को अवकाश के दिन भी लायब्रेरी खोलकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने में सहयोग कर रहे हैं, जो सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। 

श्रमिक नेता नेम सिंह ने कहा कि श्री पांडे की मेहनत से 8 बच्चे सरकारी नौकरी पाने में कामयाब हुए। 

कांग्रेस नेता जगतमणि चतुर्वेदी ने कहा कि श्री पांडे जैसे लोग समाज में बिरले होते हैं, जो नौकरी के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। 

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक बर्मन, नारायण गुप्ता, सोनू दुबे, राजेश श्रीवास, प्रशांत कोरी, संतोष कोल , मुकेश गिरी, नंदी दादा, जग्गू विश्वकर्मा, प्रकाश उपाध्याय, जगदीश दाहिया मोहनलाल, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post